भागलपुर बांका पटना समित कई ठिकानों से मिले भारी मात्रा में नगद रुपए जेवरात व जमीन के कागजात
भागलपुर, बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनीट की छापेमारी चल रही है, बिहार साउथ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में कार्यरत संजीव गुप्ता पर पीसी एक्ट 1983 /3(2) r w13(1)6 के तहत मामला 19 सितंबर को ही दर्ज किया गया था, बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता वर्तमान में बांका जिले में कार्यरत हैं, विजिलेंस की टीम ने उनके ससुराल भागलपुर, कार्य स्थल बांका, पटना और पैतृक गांव पूर्णिया समेत उनके कई ठिकानों पर में.
एक साथ छापेमारी चालू कर दी है, बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता के कई ठिकानों से लाखों रुपए नगद सोने चांदी के जेवरात और कई जमीन के कागजात भी बरामद किए हैं, यह छापेमारी आज अहले सुबह से ही प्रारंभ है, इसी बाबत पटना से भागलपुर पहुंची निगरानी विभाग के दो सदस्य टीम ने संजीव गुप्ता के ससुराल भागलपुर अलीगंज स्थित सेलबाग मोहल्ले में बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव संजीव कुमार गुप्ता के घर में छापेमारी कर रही है बताया जा रहा है कि.
बिजली विभाग में संजीव कुमार गुप्ता एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत है निगरानी विभाग की टीम अलीगंज स्थित उनके घर छापेमारी कर रही है , अनुमान यह लगाया जा रहा है कि उनके कई ठिकानों से करोड़ों की चल अचल संपत्ति जप्त की गई है , इस छापेमारी से बिजली विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों में भी हड़कंप मची हुई है, गौरतलब हो की बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बनारसी गुप्ता के पुत्र संजीव गुप्ता का पैतृक गांव पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के बनिया टोला वार्ड नंबर 12 गुवासी है। समाचार लिखे जाने तक संपत्ति रिकवर की विस्तृत जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम के द्वारा इस बात की जानकारी दी जाएगी इसका खुलासा किया जाएगा।