नवगछिया : बीते गुरूवार को खगड़िया और नवगछिया स्टेशन के बीच बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के शौचालय में पश्चिम बंगाल के कुच बिहार जिला अंतर्गत छोटा नाल धधार गांव निवासी दिनेश्वर बर्मन की हत्या की जांच को लेकर बरौनी डिप्टी कमांडेंट एवं कटिहार रेल एसपी नवगछिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ हीं घटना के संबंध में मृतक दिनेश्वर बर्मन के गांव से आए साढू ससोधर बर्मन, भतीजा मिथुन बर्मन, साला गौरांग एवं गांव से आए कुंदेश मियां, भागो लाल से भी कई तरह की जानकारी ली गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था। उसके गांव के भाई ने 15 सौ रुपिया देते हुए वेटिंग टिकट बनाकर ट्रेन पकड़ाया था। मृतक की हत्या के सम्बंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 6 घंटा पूर्व उसके ऊपर हमला कर घायल करने की बात सामने आ रही है। वही इस मामले को लेकर के नवगछिया में परिजनों से कई तरह की पूछताछ की। साथ ही इस घटना को लेकर के राजेंद्र नगर स्टेशन से लेकर नवगछिया स्टेशन के बीच बोगी संख्या एस8 एस9 एस10 एवं 11 के यात्रियों की सूची की मांग की गई है।
घटना के उद्वेदन को लेकर बरौनी डिप्टी कमांडेंट ने एक टीम गठित कर बीकानेर जयपुर भेजने की बात कही है। एसपी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के साथ-साथ मृतक के अन्य रिकार्ड की भी जांच किया जा रही है। घटना को लेकर के एसआरपी को निर्देश दिया गया कि गुवाहाटी से लेकर जयपुर के बीच के सभी तरह के रिकॉर्ड की जांच किया जाय। ताकि पता चल सके कि किन परिस्थिति में दिनेशेश्वर बर्मन का बाथरूम में धारदार हथियार से हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि कांच के टुकड़े के साथ-साथ धारदार हथियार से वार किया गया है। कई जगह शरीर पर जख्म के निशान है। इससे प्रतीत होता है कि यह हत्या है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। मालूम हो कि बुधवार को मृतक दिनेश्वर बर्मन बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट के आधार पर अपने घर के लिए चला था परन्तु खगड़िया और नवगछिया स्टेशन के बीच ही अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। नवगछिया जीआरपी थाना के पुलिस जवान मीर कासिम के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।