


भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी गाँव निवासी स्व. चंद्रदेव ठाकुर के पुत्र रूपेश कुमार (27 वर्ष) घर से पीरपैंती स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी दुलदुलिया मोड़ के पास साइकिल सवार शिवन महलदार (दुलदुलिया गाँव निवासी) जो बाजार से आइसक्रीम बेचकर वापस अपने गाँव जा रहे थे, उनकी साइकिल बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में दोनों साइकिल सवार और बाइक सवार घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती पहुँचाया। जहां डॉ. नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों घायलों का पैर टूट चुका है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।