


बिहपुर – प्रखंड के नन्हाकार चौक समीप एन एच 31 सङक पर शनिवार को नगछिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से तीस बर्षीय युवक सरवन कुमार जख्मी हो गई. बिहपुर पुलिस की गश्ती टीम ने जख्मी युवक को बिहपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. सीएचसी अस्पताल के डा. कैसर आलम ने बताया की जख्मी युवक परबत्ता खगड़िया का रहने वाला है
