


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर हाई स्कूल के समीप 14 नंबर सड़क पर 27 मार्च 2025 को तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक की टक्कर से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया निवासी मो. शब्बीर का 18 वर्षीय पुत्र मो. मुस्ताक की इलाज के लिए मायागंज ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी। वहीं दूसरा किशोर मो. सोनू (पिता- मो. फिरोज) आज तक इलाजरत है।

घटना के संबंध में मृतक के पिता मो. शब्बीर के बयान पर खरीक थाना कांड संख्या 95/25 दर्ज हुआ था। दर्ज प्राथमिकी में परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया निवासी मो. समीर (पिता- मो. शरफराज उर्फ जूनियर), मो. अनस (पिता- मो. कपिल अहमद) और एक अज्ञात युवक को आरोपी बनाया गया है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के 17 दिन बाद भी न तो किसी आरोपी पर कार्रवाई हुई है और न ही हादसे में प्रयुक्त बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स, संख्या BR 39 R 2594) जब्त की गई है। शुक्रवार को मृतक की मां शमीना खातून और मामा मो. शमशाद ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से मिलकर आवेदन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।

आवेदन में बताया गया है कि घटना के वक्त ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया था, लेकिन वे मारपीट कर बाइक छुड़ाकर फरार हो गए। परिजनों ने केस के अनुसंधानकर्ता दरोगा सौरव कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरोपियों से मिले हुए हैं और कार्रवाई के बजाय उनका बचाव कर रहे हैं। पीड़ित परिवार जब थाने जाकर जानकारी लेने की कोशिश करता है तो दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया जाता है।
शमीना खातून ने बताया कि आरोपी दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग एसपी से की है। इस संबंध में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
