


नारायणपुर : प्रखंड के बीरबन्ना चौक के आगे बाइक के धक्के से साइकिल सवार बालाहा निवासी फैसल कुमार जख्मी हो गया.जिसे ग्रामीण मोहम्मद जावेद ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां कि उनका उपचार चल रहा है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया बाइक के धक्के से युवक दूर फेंका गया और युवक साइकिल समेत ट्रक के चपेट में आ गया युवक का उपचार चल रहा है.
