


नवगछिया बाजार में मारवाड़ी विवाह भवन के पास बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया नगर परिषद के मो मुशर्रफ के पुत्र मो साबीर (75) हैं. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह की नमाज पढ़ कर मॉर्निंग वाक करने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान सामने से आ रही बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. जिससे साबीर 20 फीट दूर जाकर गिरा. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जांच करने के पश्चात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया गया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

