

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुंगेर से भागलपुर लौट रहे दो बाइक सवार सड़क किनारे बाइक लगाकर वॉशरूम करने लगे, तभी तेज रफ्तार टेंपो ने दोनों को कुचल दिया और पलट गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान भीम कुमार (35 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के शर्मासपुर का निवासी था। परिजनों ने बताया कि भीम कुमार की शादी महज 14 महीने पहले हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। भीम कुमार पेशे से नटराज डांस एकेडमी के टीचर थे और लोगों को डांस सिखाते थे।

हादसे में घायल शिवम कुमार (25 वर्ष), पिता बबलू तांती, निवासी लालचक्र, थाना हिसारचक, भागलपुर का इलाज जारी है।
सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। टेंपो को जप्त कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
