


नवगछिया के खरीक थानाक्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के समीप बीते 20 मई की देर रात हुई बाइक लूटकांड मामले में खरीक पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी बदमाश राजीव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
