


नारायणपुर : प्रखंड के भगवान पेट्रोल पम्प के समीप रविवार के रात्रि नौ बजे कटिहार से घर चौथम जाने के क्रम में चिक्कू कुमार ट्रक के रोशनी के चलते अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये .जिसे भवानीपुर पुलिस के गस्ती टीम ने उठाकर नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर विनोद कुमार ने बताया कि युवक के हाथ का दहिना हाथ टूट गया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दिया गया था जो आकर युवक को लेकर बेगूसराय इलाज के लिए लेकर चला गया.
