


प्रखंड के भवानीपुर चौक के समीप सोमवार के अहले सुबह पीपरपैंती निवासी अवधेश कुमार शर्मा आँख लगने से बाइक लेकर गिर गया .चौक पर बैठे लोगों ने जाकर उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया.बता दें कि युवक अपने बहन के घर तुलसी पुर जा रहा था.
