- नहीं थी लूटपाट की मंशा
नवगछिया – जगतपुर गांव के पास 14 नंबर सड़क पर भागलपुर के इशाकचक नीलकंठ नगर निवासी प्रशांत कुमार के साथ अपराधियों द्वारा की गयी गोली बारी के मामले में बात सामने आयी है कि अपराधियों का इरादा लूट पाट का नहीं था, बल्कि अपराधियों ने प्रशांत पर हत्या के नियत से प्रहार किया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि जरूर पुरानी दुश्मनी के कारण अपराधियों ने इस तरह के वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी मिली है कि एक प्रोग्राम से भागलपुर लौटने के क्रम में.
जगतपुर गांव के पास अपराधियों ने पहले प्रशांत को रुकने का इशारा किया जब वह नहीं रुका तो अपराधियों ने पहली गोली चलाई जो प्रशांत के हेलमेट पर लगी और दूसरी गोली प्रशांत के कमर में लगी. वारदात को अंजाम दे कर अपराधी भागलपुर की ओर भागते रहे. जबकि अपराधियों ने किसी भी प्रकार की लूट पाट प्रशांत और नीतीश के साथ नहीं की. मालूम हो कि नीतीश प्रशांत के साथ ही भागलपुर जा रहा था. पुलिस से जानकारी मिली है कि प्रशांत को कई संभावित अपराधियों की तस्वीर को दिखाया गया है,
लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह अपराधी को पहचान नहीं सका. इधर पुलिस ने अपराधियों संभावित ठिकाने पर छापेमारी की है जबकि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इधर जानकारी मिली है कि अभी तक प्रशांत ने न तो पुलिस के समक्ष मामले में किसी भी प्रकार का बयान दिया है और न ही थाने में किसी परिजन ने आवेदन दिया है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले में कानून संगत कार्रवाई जरूर की जाएगी और अपराधियों को छोड़ा नही जाएगा.