


नवगछिया के तेतरी गुदड़ी स्थान के पास सोमवार को दोपहर बाइक से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद युवक की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल युवक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं था. युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसांईंगांव निवासी सत्यनारायण मंडल के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है.
