


भागलपुर : बाइक सवार ने एक वृद्ध को मारी टक्कर इलाज के दौरान भागलपुर के निजी अस्पताल में हुई मौत। वहीं घटना को लेकर मृतक मोहन तांती की पुत्री सुलेखा देवी ने बताया की एकचारी थाना क्षेत्र स्थित घर से किसी काम से सड़क पार कर रहे थे । इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी जिससे उनके सर में गंभीर चोट लगी । वही बाइक सवार व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भागलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था वहीं घटना के बाद एकचारी थाना की पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शब परिजनों को सौंप दिया गया

