


बिहपुर- गुरुवार की दोपहर बिहपुर बाजार के आगे पानी टंकी के समीप बाइक पर पीछे बैठा युवक अनियंत्रित होकर गीर गया.जिस कारण वो घायल हो गया.कमर के पास की हड्डी टूट गई.वही लोगों ने घायल युवक को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा.जहां युवक की पहचान बिहपुर वार्ड नंबर 11निवासी मोहम्मद सदरे आलम (23 वर्ष ) पिता परवेज आलम के रूप में हुआ.डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया.
