


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा नवोदय विधालय रोड में बारिस के वजह से बुधवार के सुबह दस बजे सड़क पर कीचड़ होने से नगरपारा निवासी सिन्टू कुमार बाइक से गिरकर जख्मी हो गया.जिसे मामूली चोट आया. दुकानदार रूपेश कुमार झा ने बताया कि लगातार इस सड़क होते हुए अवैध रूप से मिट्टी का आना जाना लगा रहता है जिससे सड़क पर मिट्टी गिरने से सड़क पर कीचड़ होने से लगातार बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे है.
