नवगछिया बाजार जाने के लिए मकनपुर चौक हरनाचक से थाना के समीप तक रेलवे के द्वारा बिहार सरकार के पुल निगम के द्वारा बनाए जा रहे लगभग 50 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य में पुल निगम एवं संवेदक की उदासीनता के कारण बिना एप्रोच पथ बने ही निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। एप्रोच पथ पर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए जीएसबी डालकर सिर्फ खाना पूर्ति की है किया हुआ है। जबकि पुल निर्माण के कार्य शुरू होने से पहले एप्रोच पथ का निर्माण एवं उसकी आने-जाने की यातायात सुविधा को देखना जरूरी था। ऐसे पुल निगम के अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि यहां पर सड़क पर कार्य हो रहा है। इसके लिए जैसे भी काम हो उसके अनुसार काम किया जा रहा है। लेकिन एप्रोच पथ पर निर्माण नहीं होने के कारण सिर्फ जीएसबी डालकर कई जगहों पर कार्य चल रहा है। जिसके कारण आए दिन या तो वाहन दुर्घटना ग्रसित होकर के दलदली जमीन पर फंस जाता है। जिससे काफी देर तक लंबा जाम लग जाता है।
इस आरोबी निर्माण को लेकर के पुल निगम के द्वारा पूर्व में ही कई तरह की लोगों की समस्या को देखते हुए यहां पर कार्य करने की बात कही थी। लेकिन सिर्फ यह बात कहने भर रह गया ना तो बाजार जाने के लिए किसी भी तरह का एप्रोच पथ का निर्माण किया गया ना इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जैसे तैसे कार्य यहां पर किए जा रहे हैं। गड्ढे पर भी किसी तरह के खतरे के निशान नहीं लगाया जा रहा है। पिछले दो दिनों में रुक-रुक कर कई घंटे तक इस सड़क पर जाम लग रहे हैं। जबकि मकनपुर चौक से बाजार जाने के लिए या मुख्य मार्ग है। बाजार समिति से लेकर के नवगछिया रेक पॉइंट से प्रत्येक दिन सैकड़ो वहां अलग-अलग सामग्री लोड कर निकलता है लेकिन यहां पर अगर एप्रोच पथ नहीं होने के कारण आए दिन गाड़ी फंसकर दुर्घटना ग्रसित होता है। बीते देर रात भी यहां पर खाद से भारी ट्रेलर पलट गया जिससे कई घंटे तक जाम लग रहा। कार्यपालक अभियंता ई ज्ञान चंद्र ने बताया कि हम लोग प्रयासरत है कि कार्य समय पर पूरा हो। इसके लिए कार्य चल रहा है एप्रोच एवं गढढो के पास किस तरह की सुविधा हो इसके लिए हम संवेदक से मिलकर कार्य कराएंगे।