बिहपुर : जिला खनन पदाधिकारी मुनि महेश ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक डिपो पर छापेमारी कर बिना माइनिंग चालान व ओवर लोड गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर व एक लोडर को जप्त किया है। खनन पदाधिकारी मुनि महेश ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.वही ट्रैक्टर को बिहपुर थाना में जप्त कर रखा गया है. मामले को लेकर खनन विभाग द्वारा झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. गौरतलब हो कि खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र छतीसनगर से लेकर बिरबन्ना तक दर्जनों अबैध बालू डिपो संचालित है.
सिर्फ बिहपुर में एनएच 31 के बगल में लगभग 30 स्थानों पर अबैध बालू-गिट्टी डिपो खुलेआम चल रहा है.जबकि खनन विभाग की ओर से लगातार क्षेत्र में अबैध बालू-गिट्टी डंपिंग, अबैध खनन को लेकर कार्यवाई व जप्ती के नाम पर वाहन जेसीबी जप्त करते है.बावजूद इसके बिहपुर क्षेत्र में अबैध बालू-गिट्टी डंपिंग कारोबार का होड़ मचा हुआ है. सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी में एक दर्जन से अधिक संचालित अबैध डिपो खनन विभाग के अधिकारियों के जांच व कार्यवाई का पोल खोलने में सही साबित हो रही है.