


भागलपुर : भारत सरकार और राज्य सरकार किसानो कि आय दुगुनी करने में प्रयासरत है.जिसके लिए सरकार तरह तरह कि योजनाएं चलाके किसानो को लाभ देना चाह रही है.लेकिन सरकार के अधिकारी और डीलर के द्वारा किसान कि आय बड़ाने के बजाय धटाने में लगी हुई है. भागलपुर जिला के नवगछिया थाना छेत्र के गोपालपुर प्रखंड में सरकार के द्वारा किसान के लिए अनुदानित बीज वितरण करने का आदेश आया है.जो गोपालपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में वितरण होना है. जहां किसान आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर घंटो ओटीपी के लिए इंतजार करना पड़ता है. यहां तक कि ओटीपी नहीं भी आती है. जिससे किसान निराश होकर के अपना घर लौट जाते है. और ओटीपी आने का इंतजार जब ख़त्म होती है. तो किसान के whats app ग्रुप में किसान को दूसरे दिन बीज वितरण करने का आश्वाशन मिलता है. किसान जब दूसरे 15 किलोमीटर दूर से अपना 200 रुपये आने जाने का भाड़ा लगाकर लगभग 500 रुपये खर्च करके बीज लेने को कार्यालय आते है.

लेकिन कार्यालय के बंद रहने के कारन लोग परेशान दिखे और सरकार को कोसते हुए कहने लगे कि किसान का आय दुगुना क्या होगा लाभ से तोह ज्यादा हानि ही नजर आ रही है. जाने आने में ही खर्च हो जाता है .इसे तो बढ़िया दुकान में ही बीज खरीद लेगे सरकारी में तो जबरदस्ती बीज के साथ उर्वरक भी जबरदस्ती दे दिया जाता है. जो किसान नहीं लेना चाहता है.रवि वार बीज वितरण कि जानकारी किसान सलाहकार व्हाट्स एप्प ग्रुप में 12 बजे से वितरण का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन जब इनके विषय में जानकारी लेने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकरी को लगाया गया तोह उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. वही जब कृषि कोर्डिनेटर सुबोध पंडित को लगाया तो उनके द्वारा बताया गया कि डीलर भागलपुर अपने कार्य से चला गया है.आज बीज वितरण नहीं किया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या किसान का इसी तरह से आय दुगुना होगा जब किसान बार बार प्रखंड कार्यालय से घूम के जाएंगे.

