ढोलबज्जा : कोरोना काल को लेकर सरकार की ओर से नवंबर माह तक राशन कार्ड धारी लाभुकों को मुफ्त में मिलने वाले गेहूं चावल के साथ 1 किग्रा चना नहीं मिल पा रहा है. जिससे लाभुक आक्रोशित होकर आंदोलन के मूड में हैं.
ज्ञात हो कि करोना काल में सभी राशन कार्ड धारियों को प्रति यूनिट मिलने वाला गेहूं चावल के साथ एक किग्रा चना भी दिया जाना था जो इस माह में नहीं दिया जा रहा है.
जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सोनू कुमार भगत के पास मात्र 147 किग्रा, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल के पास 588 किग्रा व ढोलबज्जा के कुमार रामानंद सागर बताते हैं उसके पास मात्रा 88 किग्रा ही चना पिछले माह का ही बचा हुआ था, जो विभाग के निर्देशानुसार नवंबर माह में वितरण कर दिया गया.
उसके बाद जो लोग बचे हुए हैं उसको ना तो डीलर ना ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी कुछ आश्वासन दे रहे हैं कि बाकी बचे लाभुकों को चना मिल पाएंगे कि नहीं. वहीं उक्त बातों को लेकर नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार से बात करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई.