मात्र एक ने लाइसेंस अनुमंडल अस्पताल में जमा किया है
लाइसेंस जमा करने की अंतिम तारिख 15 मई है
नवगछिया : फर्जी क्लिनिक, अल्ट्रासाउड व एक्सरे करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी क्लिनिक, अल्ट्रासाउड व एक्सरे करने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा. इस संबंध में इस क्षेत्र में जितने भी क्लिनिक, अल्ट्रासाउड एवं एक्सरे चलाने वाले सभी संचालकों से लाइसेंस की मांग किया गया. जिन संचालक के द्वारा लाइसेंस जमा नहीं किया गया तो उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन व जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति ने एक पत्र जारी कर इस संबंध में रिपोर्ट मांगा किया है. आपके क्षेत्र में कितने क्लिनिक, अल्ट्रासाउड एवं एक्सरे संचालकों के पास लाइसेंस है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इस संबंध में जहां से अल्ट्रासाउड एवं एक्सरे का लाइसेंस जारी किया जाता है. वहीं से इस क्षेत्र में चलने वाले अल्ट्रासाउड एवं एक्सरे संचालकों के लिए जानाकरी प्राप्त कर मिलान कर लिया जायेगा. जिनका लाइसेंस जारी नहीं हुआ हैं वह बनवा ले. 15 मई तक अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में लाइसेंस जमा करना है. किंतु अभी तक मात्र एक ने लाइसेंस जमा किया है। जबकि एक दर्जन से अधिक जगहों पर नवगछिया में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की जांच नवगछिया में की जाती है. ज्ञातव्य हो कि बीना लाइसेंस के ही कई फर्जी तरीक से क्लिनिक, अल्ट्रासाउड व एक्सरे करते है. उनके पास ना तो योग्य चिकित्सक रहते हैं और ना ही तकनिशियन. कमीशन पर इन लोगों का धंधा काफी तेजी से फल फूल रहा है. पिछले दिनों नवगछिया के फर्जी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक बालक की मौत हो गई. पिरजनों ने निजि क्लिनिक में काफी हंगामा करते है. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में राज्य स्वस्थ्य समिति के द्वारा क्लिनिक, अल्ट्रासाउड एवं एक्सरे संचालकों की सूची मांग किया गया। इस पर कार्य किया जा रहा है.