भागलपुर/ निभाष मोदी
आज शहर के कई चौक चौराहों पर टोटो और ऑटो की परमिट हुई जांच ,चालकों में मचा हड़कंप
भागलपुर।आज भागलपुर शहर के कई चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई ,जिसको लेकर आज मनाली चौक पर वाहनों की कतार सी लग गई, इस दौरान पुलिस ने बिना मानक के चलने वाले करीब दो दर्जन वाहनों को पकड़ जुर्माना लगाया। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मनाली चौक के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चला। बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालकों को सबक सिखाया तथा उस पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया ।
इस सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वही एमवीआई के अनिल कुमार अपने दल बल के साथ मनाली चौक पर कई वाहनों को जप्त किए, जिसमें किसी का फिटनेस नहीं था तो किसी का इंश्योरेंस फेल था वही दोपहिया वाहन वाले चालक बिना हेलमेट के दिखे तो चारपहिया वाले बिना सीट बेल्ट के दिखे सबों के ऊपर आर्थिक दंड लगाया गया है साथ ही साथ एम बी आई के अनिल कुमार ने बताया कि सभी वाहनों का फिटनेस परमिट और हेलमेट आदि पर विशेष ध्यान रखा जाए तभी उसे सड़कों पर उतारा जाए।