


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर छः लीटर देशी शराब बरामद किया है जबकि 600 अर्धनिमित देशी शराब को पुलिस ने बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने मौके से ही शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया है. उक्त कार्रवाई साहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत की टीम और एलटीएफ ने संयुक्त रूप से की थी. मौके से शराब का धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
