


ढोलबज्जा: शुक्रवार को बिन्दटोली कदवा के शिव मंदिर, बाबा विश्वकर्मा चौक समीप, दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया. इससे पहले 251 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई. जहां कन्याओं ने यज्ञ स्थल से खोपड़िया व पकरा टोला कदवा के रास्ते कोसी नदी के मारा धार पहुंच कर जल भरे. उसके बाद बालू घाट, कासीमपुर व जंगली टोला के रास्ते बिंदटोली होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. यज्ञ के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि- शनिवार की शाम करीब पांच बजे यज्ञ का विसर्जन किया जायेगा.

