इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की शाम लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा नदी खतरे के निशान से 100 सेंटीमीटर ऊपर प्रवाहित हो रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर गंगा नदी का .
जलस्तर 32.63 मीटर है. जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है. यहां पर गंगा का उच्चतम जल स्तर 33.45 मीटर है. नदी के जल स्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी से कई तटबंधों पर अत्यधिक दबाव हो गया है. जल संसाधन विभाग ने 24 घंटे बांधों की निगरानी करने का दावा किया है.