


नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति के विरोध में हड़ताल पर रहते हुए ओपीडी सेवा बंद कर दी। अस्पताल में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही। हालांकि, इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रही और वहां पहुंचे मरीजों का इलाज किया गया।

अस्पताल के दंत चिकित्सक विनय कुमार ने बताया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता के कारण कई जिलों में चिकित्सकों का महीनों से वेतन रुका हुआ है। मधुबनी, गोपालगंज और शिवहर में कई चिकित्सकों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी और ओपीडी ड्यूटी के कारण चिकित्सक समय पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाते हैं, जिससे उनका वेतन रोक दिया जाता है, जो अन्यायपूर्ण है।
चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि 29 मार्च तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। हड़ताल को भाषा संगठन का भी समर्थन मिला है।
