नवगछिया : थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन से कभी भागलपुर तक के लिए ट्रन सेवा चला करती थी।यह स्टेशन जक्शन था।इसके लिए गंगा नदी में रेलवे द्वारा पानी की जहाज भी चला करता था।कलांतर में यह स्टेशन उपेक्षाओं का शिकार होकर अपने सुनहरे अतीत यादकर व जर्जर वर्तमान को देखकर आंसू बहाने को विवश है।बिहपुर से सीधे दिल्ली,गुवाहाटी के अलावा कोसी , सामांचल व मिथिलांचल के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा आज भी है।यह जानकारी देते हुए भागलपुर जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने मंगलवार को देश के रेलमंत्री को आवेदन प्रेषित कर बताया है कि बिहपुर में रेलवे की करीव तीन सौ एकड़ जमीन है।दो सौ से अधिक रेलवे के स्टाफ क्वाटर निर्मित हें।जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने व यहां बिहपुर रेलवे स्टेशन काे अमृत भारत योजना के तहत चयन करनेबंदे भारत टेन के ठहराव की मांग रेलमंत्री से किया है।इस मांग को लेकर जल्द ही थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन बचाओ मोर्चा के तहत मांग पूरी होने तक लोकतांत्रिक आंदोलन उर्पयुक्त मांग के पूरा होने तक किया जाएगा।