- नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पत्रकारों को एक प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
नवगछिया – झंडापुर ओपी और भवानीपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भवानीपुर के नारायणपुर बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधुरापुर कुम्हार टोली के आंकित कुमार, मधुरापुर बाजार निवासी अमन कुमार और चकरामी निवासी सूरज कुमार है.
. मामले की बाबत नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लड़कों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों लड़के पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को और ज्यादा तेज चला कर बीरबन्ना चौक की ओर भाग गए. संदेह होने पर झंडापुर पुलिस ने भवानीपुर ओपी पुलिस को अलर्ट किया. सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपी पुलिस ने दोनों लड़कों को रोकने के लिये वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.
बीरबन्ना चौक पहुंचते ही बाइक चालक ने पुलिस को देखते ही बाइक को फिर बिहपुर की ओर घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने दो लड़कों को दौड़ा कर पकड़ लिया. दोनों लड़के अमन और अंकित थे. दोनों की तलाशी ली गयी तो अमन के पास देशी कट्टा, एक खोखा और आंकित के पास दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिर दोनों की निशानदेही पर चकरामी गांव में सूरज के घर पर छापेमारी की गयी तो पुलिस ने सूरज को भी एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
तीनों लड़के कम उम्र के हैं और तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. तीनों के पास से करीब ₹1200 की नगदी भी बरामद की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद की गयी मोबाइल में कई ऐसे तस्वीर हैं जिससे पता चलता है कि लड़के नशे का सेवन करते हैं और छोटे – छोटे घटनाओं को अंजाम भी देते हैं. मामले की प्राथमिकी भवानीपुर नारायणपुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी अभियान में झंडापुर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, अवर निरीक्षक राजीव कुमार और मुकेश कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.