प्रखंड के राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक पर जीविका के द्वारा पारस जीविका नीरा उत्पादन समूह का उद्घघाटन नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार एवं जीविका के बीपीएम बिहंगम ने संबोधन में बताया की नीरा को सुर्यास्त बाद तार एवं खजूर के पेड़ में लबनी लगाया जाता है।
सूर्योदय के पहले लवनी को उतारा जाता है उसी को नीरा कहा जाता है। नीरा का रस पीने से दम्मा,टीवी,जोडिंस के साथ लीवर से संबंधित बीमारी में लाभदायक होता है। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक,सामुदायिक समन्वयक,सीएलएफ,लेखापाल समेत अन्य ग्रामीण व कर्मी मौजूद थे।