

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में रविवार की रात्रि गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को ले बीरबन्ना गांव के प्रीतम यादव ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर
गांव के मुकेश यादव, अवधेश यादव, विनोद यादव, अमर यादव सहित अन्य नौ लोगों को नामजद व पांच अज्ञात पर हरवे हथियार से लैस होकर जान मारने की नियत व दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है .पीड़ित का आरोप है कि दो लाख का रंगदारी मांगने का विरोध करने पर हथियार से लैस होकर घर पर चढ़कर गोलीबारी की है.गाली-गलौज करते हुवे रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है.
