


नवगछिया के गोपालपुर थाना के के बीरू टोला अभिया रूपये के लेनदेन में महिला के साथ मारपीट किया. इस संबंध में वीरूटोला अभिया निवासी सिकंदर मंडल की पत्नी काला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें गांव के ही रंजीत मंडल की पत्नी रीना देवी, पुत्र पुत्री पर कचिया मार कर घायल कर देने का आरोप है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं.

