नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गॉव में दिवाली की रात जमीन पर कब्जा को लेकर करीब पचास चक्र गोलियां चलने का मामला प्रकाश में आया है और दस भैंस भी बदमाश अपने साथ खूंटा से खोल कर ले जाने का मामला बताया जा रहा हैं। सोमवार की देर रात्रि दिवाली के पटाखे छोड़ने में लोग मशगूल थे । इसी बीच जब गोलियों चलने लगी तो पूरा बीरबन्ना गांव थर्रा गया। एक पर एक ताबड़तोड गोलीबारी से बीरबन्ना निवासी विवेकानंद यादव की पत्नी इंदू देवी के पेट एवं उसके पुत्र गुलशन कुमार के सिर में गोली लगनें जख्मी होनें की सूचना है। वहीं अचानक गोलियों की आवाज सुनकर डर और भय के कारण कई लोग अपने-अपने घरों में भी दुबक गए ।
सूचना मिलने पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने पीएचसी नारायणपुर में जख्मी का प्राथमिक उपचार करवाया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया । सूचना मिल रही है कि इंदु देवी की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर भेजा गया है।इधर गुलशन कुमार का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है।गोलीबारी की घटना को लेकर जख्मी गुलशन के पिता विवेकानंद यादव ने गांव के अभिनंदन यादव,चंन्देश्वरी यादव,निर्मल यादव,अमर यादव,बीजो यादव,भूदुल यादव,साजन यादव,बुटिश यादव,मृत्युंजय यादव,सुरज यादव समेत ग्यारह व्यक्ति के साथ पांच अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की एक ही जमीन पर दो व्यक्तियों द्वारा दखलकब्जा को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। इधर घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।