


भागलपुर बीस सूत्री जिला स्तरीय समिति में नवगछिया जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को सदस्य बनाया गया है. जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह होंगे. बिहार सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर जिलावार अधिसूचना जारी कर दी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नाम तय किये गये हैं. रंगरा भवानीपुर के मदन राम और गोपालपुर प्रखंड के अभिया की अनिता देवी को जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का सदस्य बनाया गया है.

