


नारायणपुर- प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के गंगा दियारा विशनपुर गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह दोस्तों के साथ गंगा स्नान को आए नाथनगर थाना क्षेत्र के मोदीपुर निवासी दिनेश मंडल के10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डुबकर मौत हो गई.

ग्रामीण गोताखोर के प्रयास से घंटो मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला गया घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का गंगा घाट पर रो रो कर बुरा हाल था पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन मंडल ने बताया की मृतक सात बहन में एकलौता भाई था जिसको लेकर आस पड़ोस के लोग भी गमगीन थे.

वहीं मुखिया रूपेश मंडल ने बिहपुर थानाध्यक्ष एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष से घटना की जानकारी देकर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं नारायणपुर सीओ अजय सरकार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग को आवेदन देने पर संबंधित अंचल को ट्रॉसफर किया जाएगा जहॉ से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की सहयोग राशि दिया जाएगा.
