


नारायणपुर : को-आपरेटिव के समीप गुरूवार को बिषहरी पूजा को लेकर 51 कन्याओं ने जहाज घाट से गंगा जल भर कर पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची. जयपुर चूहर पूरब पंचायत के उपमुखिया अजीत कुमार मंडल ने बताया कि अंग क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व है बिषहरी पूजा. स्थानीय स्तर पर हमलोग धूमधाम से बिषहरी पूजा कर रहे हैं . मौके पर राजीव यादव, दिलीप मल्लिक, राजेश राम , युगल राम , आशो यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
