


बीते दिनों ख़रीक थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत हुई एक नाबालिग युवती को खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को नवगछिया से बरामद कर लिया और घटना के मुख्य आरोपी गुलशन कुमार को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद अपहृता को मेडिकल जांच एवं कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।आरोपित को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
