भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमण्डल सहित आसपास के क्षेत्रों में बीती रात में आई तेज आंधी के कारण केलांचल के नाम से मशहूर नवगछिया अनुमंडल में केला और मक्का के किसानों को भयंकर क्षति हुई है सैकड़ो एकड़ में लगी केला की फसल पूर्णतया बर्बाद हो गयी ।
केला किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मिले इसके लिए ख़रीक उत्तरी जिला पार्षद गौरव राय ने भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा से फोन पर बात कर किसानों को समस्या से अवगत कराया एवं किसानों को मुआवजा देने की बात की ।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे केला की फसल की क्षति का आकलन कर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेज देंगे ।
श्री राय ने कहा केला के किसानों को मुआवजा मिले इसके लिए जल्दी ही वे किसानों की समस्या को लेकर जल्द ही सूबे के कृषि मंत्री से भी मिलेंगे ।