नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर चौक 14 नंबर सड़क पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे रखे लकड़ी के ढेर से टकरा गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पहले बिजली के पोल से और फिर सड़क किनारे रखे लकड़ी के गठ्ठरों से जा टकराई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई और घायलों का इलाज
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत खरीक अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना का कारण अस्पष्ट
ग्रामीणों का कहना है कि चालक ने गाड़ी रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सड़क किनारे रखी लकड़ी के कारण दुर्घटना को टाल पाना संभव नहीं हो सका। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का असली कारण क्या था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे इस प्रकार लकड़ी या अन्य सामान रखने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया है और प्रशासन से इसे रोकने की मांग की है।