बिहपुर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में नवगछिया पुलिस जिला भाजपा का बैठक संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सह रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने किया. बैठक में बताया गया की 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहपुर वासियों का ड्रीम प्रोजेक्ट एन एच 106 के (30किमी ) मिसिंग लिंक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं एनएचआई जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं. झंडापुर बस स्टैंड पर एलईडी में लोग शिलान्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे.
जिलाध्यक्ष ने बताया की 21 को ही हरिओ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं विधान परिषद सदस्य सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी जी का जनसंवाद सह सम्मान समरोह का आयोजन भी होगा. हरिओ के बाद सम्राट चौधरी नरायणपुर के बलहा एवं बिहपुर कै कोरचक्का गांव में जनसंवाद करेंगे. उसके बाद नवगछिया के मदतपुर में जनसंवाद करेंगे. जिलापार्षद व महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने कहा कि बिहपुर वीरपुर एनएच 106 पूर्व सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इस महवाकांक्षी योजना से यहां की जनता को काफी फायदा मिलेगा. बैठक में विस प्रभारी रत्नेश सिंह , महामंत्री अरविन्द चौधरी व निलंबर झा , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी , जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा , भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बन्टू ,जिला प्रभारी सोनु मिश्रा ,जिलाध्यक्ष रूपेश रूप , सरफराज, प्रमोद मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.