नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के मक्का एवं केला किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी राज्य के कृषि एवं सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार से मिली. उन्होंने मंत्री के समक्ष इलाके के किसानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि इलाके के किसानों उत्पादन के मामले में काफी आगे है.
मक्का, केला हो या आम लीची उत्पादन के मामले में बिहार में अग्रणी है. ऐसी स्थिति में किसानों को बेहतर बाजार नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ इलाके एक एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. जिससे किसान अपने उत्पाद को औने पौने भाव मे बेचने को विवश हैं. भाजपा नेत्री ने इलाके के किसानों के उत्पाद को रेल मार्ग से देश के प्रमुख मंडियों में पहुंचने के लिये
स्पेशल रैक की व्यवस्था खरीक स्टेशन पर करने, भंडारण के लिये प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में सरकारी गोदाम का निर्माण कराने और बिहपुर विधानसभा में कम से कम तीन फूड, फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना कराने की मांग की है. इस अवसर पर भाजपा नेत्री के साथ जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी की भी मौजूदगी थी.