5
(1)

घोषणा से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे होंगे वापस

जिन-जिन तिथियों में ट्रेनें रद्द रहेंगी उन-उन तिथियों में नहीं हो रही टिकट की बुकिंग

ठंड की शुरुवाती के साथ ही कोहरे का असर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। कई जगह कोहरा काफी घना होने लगा है। इसकी वजह से तीन दिसंबर से न्यू फरक्का, गरीब रथ, नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

बताते चलें कि घोषणा होने से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। जिन-जिन तिथियों में ट्रेनें रद रहेंगी उन-उन तिथियों में अब टिकट की बुकिंग नहीं होगी।

जिले के भागलपुर व नवगछिया रेलखंड की ट्रेनों के रद होने का सिलसिला फरवरी तक जारी रहेगा। रेलवे के एसटीएम एसएन शर्मा ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द

  • 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 03 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक
  • 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 05 दिसंबर से 02 मार्च 2024 तक
  • 15706 चंपारण हमसफर – 08, 15, 21 व 28 दिसंबर, 05, 12, 19 व 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी व 01 मार्च 2024
  • 15705 चंपारण हमसफर – 07, 14, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22 व 29 फरवरी 2024
  • 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस – 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी व 01 मार्च 2024
  • 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस – 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी 2024
  • 22405 आनंद विहार गरीबरथ – 07, 14, 21, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22, 29 फरवरी 2024
  • 22406 भागलपुर गरीब रथ- 06, 13, 20, 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21, 28 फरवरी 2024
  • 15622 आनंद विहार-कामख्या साप्ताहिक- 08 दिसंबर से 01 मार्च 2024 तक
  • 15621 कामख्या-आनंदविहार साप्ताहिक- 07 दिसंबर से 29 फरवरी तक

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: