


– कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शातिपूर्ण माहौल में लोग मनायें त्योहार, पुलिस मुस्तैद है
नवगछिया : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस ने एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया नगर के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया.

मार्च के क्रम में पुलिस थाना से निकल कर गोपाल गौशाला होते हुए महाराज जी चौक, मक्खातकिया, स्टेशन रोड, उजानी आदि जगहों में सघनता पूर्वक फ्लैग मार्च किया. मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि बकरीद में उपद्रव की मंशा रखने वाले लोगों की खैर नहीं है. ऐसे लोग सचेत हो जायें, पुलिस की नजर हर जगह है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनायें. पुलिस मुस्तैद है. एसडीपीओ ने कहा कि इन दिनों नवगछिया स्टेशन रोड में लोगों ने कोरोना नियमों के प्रति लापरवाही शुरू कर दी है.

उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दुकानों को लगाने का निर्देश दिया है. फ्लैग मार्च में नवगछिया एसडीपीओ के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी देखी गयी.
