


नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति श्रीमंत यादव के पुत्र निरंजन यादव को अचानक घर में ब्लड प्रेशर हाई होने पर तबीयत खराब हो गई. परिजनों के द्वारा इलाज हेतु नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. जिसको लेकर परिजनों को रेफर करने का विरोध करने लगे. परिजनों का कहना था की इनका इलाज यहां पर किजिए. मगर अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी बेहतर सेहत के लिए भागलपुर भेजने की सलाह दिए.
