पूरे देश के साथ- साथ बिहार और भागलपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बीच सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के चर्चा के बीच बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत छोड़कर विश्व के सभी देशों ने इस महामारी से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए,
जबकि पिछले 1 वर्षों में केंद्र सरकार के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण आज पूरे देश के साथ साथ बिहार में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही कांग्रेस विधायक ने सरकार से यह मांग की कि अगर सरकार 15 दिनों का लॉकडाउन लगाती है तो सभी गरीब,
जरूरतमंद, दिहाडी मजदूरी करने वाले लोगों को प्रति व्यक्ति 3000 रुपया और राशन की व्यवस्था करें, साथ ही विधायक ने कहा कि अगर 1 महीने का लॉकडाउन लगाया जाता है तो सभी जरूरतमंदों को 5000 रुपया और राशन सरकार के द्वारा मुहैया कराया जाए.