जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके बाद भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की बात कही, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ भागलपुर में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है,
जिसको देखते हुए निजी अस्पताल में भी संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके इसको लेकर सभी अस्पतालों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की दवा की कमी नहीं होने का दावा भी किया, डीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा जो कुर्ला संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए राशि तय की गई थी, उसी अनुरूप प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन मरीजों से इलाज का खर्च ले सकेंगे,
बैठक में शामिल मायागंज अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉ महेश ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में सभी चिकित्सक और सभी निजी क्लीनिक भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर रहा है, बैठक के दौरान एडीएम राजेश झा राजा , सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश शर्मा, सहित जिले के कई प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधक और चिकित्सक मौजूद थे.