भागलपुर में जर्जर हो रहे एनएच-80 से लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन 3 तरह के कार्य योजनाओं पर काम कर रही है, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एनएच पर रेस्टोरेशन का काम एनएच के कार्यपालक अभियंता ने किया था, परंतु बारिश के कारण कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं,
जिसको तुरंत भरने का आदेश दिया गया है, वहीं डीएम ने एनएच-80 का सबौर से कहलगांव तक चौड़ीकरण और मरमत्तीकरण का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजे जाने की बात कहते हुए कहा कि इस कार्य योजना को मंजूरी मिल गई है, और टेंडर की प्रक्रिया में है,
साथ ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुंगेर से भागलपुर होते हुए मिर्जाचौकी तक बनने वाले फोरलेन सड़क का टेंडर की प्रक्रिया हो जाने की बात करते हुए कहा कि, अब फोरलेन को लेकर भू अर्जन की प्रक्रिया जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भूमि धारकों को भुगतान भी प्रारंभ कर दिया गया है,
अब तक एक करोड रुपया भूमि स्वामियों को दिया जा चुका है साथ ही सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि भू अर्जन के लिए अमीनो की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे अधिक से अधिक आवेदन लोगों से प्राप्त किया जा सके, और बारिश समाप्त होते ही युद्ध स्तर पर फोरलेन का काम प्रारंभ कराया जा सके,
भागलपुर के जिलाधिकारी ने जिस तरह एनएच के दिन बहुरने की बात कही है उससे लगता है कि जल्द ही आम लोगों को यातायात करने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगा.