भागलपुर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए जा रहे टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर से 21 टीकाकरण रथ सह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की आज रवाना किए जा रहे टीकाकरण सह जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर ना केवल आम नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करेगा बल्कि निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्तियों को ऑन द स्पॉट वैक्सीन भी दिया जाएगा, टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक रथ के साथ एएनएम एवं अन्य चिकित्सा कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई है, डीएम ने कहा की वर्तमान परिपेक्ष्य में टीकाकरण वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु सबसे विश्वसनीय माध्यम है, अत:निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य ही लेना चाहिए, साथ ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि टीकाकरण को लेकर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोग काफी उत्साहित हैं, जबकि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां हैं, जिसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा दूर किया जा रहा है, वहीं डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लगाया जा रहा टीका काफी फायदेमंद है और अगर आप टीका का एक भी डोज ले लेते हैं तो शरीर में एंटीबॉडी डिवेलप हो जाता है, जिससे जान माल के नुकसान का खतरा काफी कम हो जाता है, डीएम ने लोगों से टीका का दोनों डोज समय पूरा होने पर लगवाए जाने की बात करते हुए कहा कि जिलेवासी टीकाकरण को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ,यह पूरी तरह सुरक्षित है, वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही, टीकाकरण रथ रवानगी के मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे.