कोरोना संक्रमण से हुए मौत का आंकड़ा सरकार के द्वारा छुपाये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले बिहार सरकार पूरे प्रदेश में 5424 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से होने की बात कर रही थी,
फिर जब कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गांव गांव जाकर कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा पता लगाया जाने लगा, तो सरकार ने अभी आंकड़ा बढ़कर 10 से 11 हजार कर दिया है, कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा सरकारी तंत्र इसको छुपाने में लगी हुई है,.
अजीत शर्मा ने जिस भी बच्चे जय मां और पिता दोनों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है वैसे अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग सरकार से करते हुए, मुख्यमंत्री से मौत का आंकड़ा छुपाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.