बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान विधायक बारी-बारी से सभी ऑफिस गये और जानकारी लिया। वही औचक निरीक्षण में मनरेगा पीओ, आरटीपीएस के दो कर्मी एवं सीओ खुद नदारद मिले. हांलाकि अंचल नाजिर ने विधायक को बताया सीओ साहब जमीन की मापी में गये हैं. वही विधायक श्री शैलेंद्र ने प्रखंड व अंचल कर्मियों को हिदायत देते हुये कहा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा.
आपलोग सुबह दस से पांच बजे ऑफिस काम करें .लोगों को परेशान नही करें. ब्लॉक में दलाली प्रथा बंद करें.इस कार्य से सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं. जो कतई बर्दाश्त के काबिल नही हैं. उसके बाद विधायक बिहपुर थाना पहुंचे एवं जमीन विवाद को लेकर लगें जनता दरबार में लोगों की भी समस्या सुनी उसके बाद सीओ बलिराम प्रसाद को कुछ निर्देश दिये ।