

नवगछिया : अपराध पर काबू पाने के लिये पुनः पुलिस जिला नवगछिया में गली -मुहल्लों में रात्रि में चौकीदारों व स्वयंसेवकों से पहरा की व्यवस्था की जायेगी. नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र में इस व्यवस्था के तहत रात्रि में गली -मुहल्लों में पहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है .जिसके परिणाम अच्छे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में पुनः इस व्यवस्था को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में हरेक मुहल्ले से दो नागरिकों व एक पुलिस के जवान या चौकीदार को लगाया जायेगा तथा हरेक टीम को एक -एक सीटी व टार्च दिया जायेगा. ताकि रात्रि में पहरा देते समय सीटी बजा कर तथा टार्च जला कर मुहल्ले वासियों को सचेत रहने तथा अपराधियों के मन में भय उत्पन्न करेगा.
